दिल्ली में आज से 26 अप्रैल तक लगा कर्फ्यू, CM केजरीवाल ने कहा - रोज 25 हजार केस आते रहे तो हेल्थ सिस्टम चरमरा जाएगा

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली में एक हफ्ते के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है, जोकि आज रात से अगले सोमवार 26 अप्रैल की सुबह तक लागू रहेगा। यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में लिया गया। लॉकडाउन के दौरान केवल इमरजेंसी के दौरान लोगों को छूट मिलेगी।

केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में चौथी लहर आई है। तीसरी लहर में रोजाना साढ़े आठ हजार मामले आ रहे थे। दुनिया के कई बड़े शहरों में छह हजार मामलों में हेल्थ सिस्टम चरमरा गया था। अब चौथी लहर में दिल्ली में रोजाना 25 हजार केस आ रहे हैं तो हमारा हेल्थ सिस्टम तनाव में आ गया है। यह अपनी सीमा पर पहुंच गया है। इसके बाद कठोर कदम नहीं उठाए गए तो सिस्टम चरमरा जाएगा। कल एक अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। वहां बड़ा हादसा होते-होते बचा।'

बता दे, दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण की दर बढ़कर 29.74% हो गई। संक्रमण की दर 29.74% होने का मतलब है कि दिल्ली में लगभग प्रत्येक तीसरा सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई। इस बीच दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हजार 121 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गए हैं।