क्रिकेट छोड़ने के बाद अब यह काम करेंगे युवराज सिंह, फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए बताया फ्यूचर प्लान

भारतीय टीम के स्टार प्लेयर युवराज सिंह ने आज संन्यास ले लिया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। युवराज सिंह टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने दो वर्ल्डकप (2007 T-20, 2011 WC) जिताए। लेकिन आज इस प्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इसी के साथ युवराज का 19 साल का करियर आज खत्म हो गया है। युवराज ने साउथ मुंबई होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। युवराज ने आज दोपहर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने संन्यास का एलान किया है। युवराज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फैंस का शुक्रिया अदा किया। युवराज सिंह ने अपने स्पीच में कई लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने टीम के खिलाड़ी, पूर्व कप्तान, बीसीसीआई, चयनकर्ता और अपनी मां शबनम सिंह को शुक्रिया किया। इसके अलावा युवराज ने अपने गुरुओं बाबा अजित सिंह और बाबा राम सिंह का भी शुक्रिया किया और साथ में ये भी बताया कि अब आगे क्या करने वाले है।

बता दें कि युवराज खुद कैंसर से लड़कर वापसी कर चुके हैं। 2011 वर्ल्डकप के बाद उनका कैंसर खुलकर सामने आया था, जिसके बाद उन्होंने करीब दो साल कैंसर से लड़ाई लड़ी। लेकिन बाद में वह टीम में वापसी आए। कैंसर से उबरने के बाद युवराज सिंह ने अपनी एक फाउंडेशन शुरू की थी You We Can जिसके तहत वह कैंसर पीड़ितों की मदद करते हैं। युवराज ने कहा कि अपनी जिंदगी का एक लंबा समय क्रिकेट के लिए देने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब वह कैंसर मरीजों के लिए काम करेंगे, लोगों की मदद करेंगे।

युवराज ने बताया कि वह अपनी फाउंडेशन You We Can के तहत देशभर में कैंसर पीड़ितों के लिए कैंप लगाएंगे, बीमार लोगों की मदद करेंगे फिर चाहे वह फंड को लेकर ही क्यों ना हो।

आपको बता दें कि युवराज पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद भी वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए। इसका जिक्र उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया।

क्रिकेट के किस फॉर्मेट में बनाए कितने रन?

युवराज सिंह टीम इंडिया के ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे, जिन्होंने वनडे और टी-20 में जबरदस्त सफलता हासिल की। हालांकि टेस्ट में उनका प्रदर्शन औसत रहा। युवराज सिंह भारत के लिए अबतक 40 टेस्ट, 308 वनडे और 58 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में युवराज का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने 40 टेस्ट खेलकर 1900 रन बनाए। इनमें 3 शतक भी शामिल हैं। वहीं वनडे फॉर्मेट में युवराज के नाम 8701 रन दर्ज हैं। टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने 1177 रन बनाए हैं।

20-20 विश्व कप में लगाए थे 6 गेंदों में 6 छक्के

युवराज सिंह ने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के मारकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वहीं 2011वर्ल्ड कप में भी युवराज मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।