Forbes: सर्वाधिक कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों में कोहली इकलौते क्रिकेटर, एक साल में कमाई 1,735,188,893 रुपये

विराट कोहली ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जो सर्वाधिक कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार तीसरे साल जगह बनाए हुए हैं। 2018 में 160 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर पर थे लेकिन इस बार 17 पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसक गए हैं। इस सूची में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी शीर्ष पर हैं। जून 2018 से लेकर जून 2019 तक उनकी कमाई 7 करोड़ रु. (10 लाख डॉलर) बढ़कर 50 लाख डॉलर यानी 1,735,188,893 रुपए पहुंच गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। कोहली 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।

फोर्ब्स की जारी सूची के अनुसार कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर, जबकि वेतन और जीत से मिलने वाली राशि से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई 2.5 करोड़ डॉलर की रही है।

पहली बार अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे हैं। उनकी पिछले साल की कमाई 881.72 करोड़ रुपए (12.7 करोड़ डॉलर) रही। रोनाल्डो ने पिछले एक साल में 756.35 करोड़ रुपए (10.9 करोड़ डॉलर) कमाए। इस लिहाज से टॉप-100 के पहले स्थान पर मौजूद मेसी और आखिरी स्थान पर स्थित कोहली की कमाई में करीब 5 गुना का अंतर रहा। फोर्ब्स ने सालाना कमाई में खिलाड़ियों की सैलरी के साथ टूर्नामेंट में उनके जीत की रकम, उनके एंडोर्समेंट और विज्ञापन से होने वाली कमाई को जोड़ा है।

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप-100 में शामिल एकमात्र महिला हैं। बीते साल उनकी कमाई 202.5 करोड़ रुपए (2.9 करोड़ डॉलर) रही। टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर ने 647 करोड़ रुपए (9.34 करोड़ डॉलर) की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया।