अमेजन के जंगलों में भी पहुंच गया कोरोना, 980 आदिवासी संक्रमित, 125 की हुई मौत

कोरोना वायरस अब बड़े महानगरों से निकलकर गांव और जंगल तक पहुंच गया है ब्राजील स्थित अमेजन के जंगलों में मौजूद जनजातियों के बीच भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। इसकी वजह से सैकड़ों जनजातीय लोगों की मौत हो चुकी है। अमेजन के इलाकों पर निगरानी रखने वाले ब्राजील के अधिकारियों का कहना है कि इस वायरस की वजह से यहां 125 मौतें हो चुकी है। वहीं, 980 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। इतना ही नहीं अधिकारियों का कहना है कि अमेजन क्षेत्र में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है। यहां संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ब्राजील के अमेजन इलाके में इस समय कोरोना वायरस की वजह से 60 जनजातियों के आदिवासी संक्रमित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अमेजन क्षेत्र में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। अमेजन क्षेत्र में कोविड-19 से मौतों की दर 12.6% है जबकि ब्राजील में कोरोना से मौतों की दर 6.4% है। ब्राजील में जनजातीय समुदाय के करीब 9 लाख लोग रहते हैं जो जंगल से घिरे गांवों में रहते हैं। अमेजन में अप्रैल महीने में पहले जनजातीय व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई थी। वह 15 साल का था। अब बाजील सरकार यह पता लगा रही है कि यह जनजातीय समुदाय बाहरी लोगों के संपर्क में कैसे आए और यहां कोरोना के इतने मामले कैसे बढ़े?

अमेजन में 90% जनजातीय समुदाय के गांवों में आईसीयू वाले अस्पताल कम से कम 320 किलोमीटर की दूरी पर हैं जबकि 10% गांव से ये अस्पताल 700 से 1,100 किलोमीटर दूर स्थित हैं।

अमेजन में जब कोई बीमार होता है तो पहले नावों से फिर विमानों की मदद से अस्पताल ले जाया जाता है। ब्राजील में अबतक कोरोना से संक्रमित मामले साढ़े तीन लाख के करीब हैं और यहां 22,666 लोगों की मौत हो चुकी है।