IPL 2021 : धोनी ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दोनो टीम में हुए बड़े बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा हैं जिसमें धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और RCB टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया। दोनों ही टीम में बड़े बदलाव हुए हैं। चेन्नई में इंग्लिश ऑफ स्पिनर के स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया गया है। ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर आज खेलेंगे। वहीँ बेंगलुरु की टीम में स्पिनर शाहबाज नदीम को बाहर कर नवदीप सैनी को सीजन का पहला मैच खेलने का मौका दिया गया है। केन रिचर्डसन के स्थान पर डेनियल क्रिश्चियन की टीम में वापसी।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स

RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन और काइल जेमिसन हैं। जबकि, चेन्नई की टीम ने विदेशी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर और सैम करन को शामिल किया।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI

विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।