
बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली और परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हवाई यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, यहां एक यात्री के चेक-इन बैग से रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित यात्री दिल्ली से पटना की यात्रा एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2633 से कर रहे थे। उनके मुताबिक, फ्लाइट के दौरान उनके बैग से करीब 22,800 रुपए गायब हो गए।
बक्सर जिले के रहने वाले नंदकुमार तिवारी ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पटना पहुंचने पर जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें सिर्फ 2,000 रुपए बचे थे। बाक़ी रकम का कहीं कोई अता-पता नहीं था। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों और पुलिस को दी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
शिकायत दर्ज, फिर भी नहीं मिली राहतनंदकुमार तिवारी के बेटे ने इस घटना की जानकारी एयर इंडिया, पटना एयरपोर्ट थाना, दिल्ली एयर इंडिया टीम और एयर सेवा पोर्टल पर ईमेल के माध्यम से दी। उन्होंने न सिर्फ शिकायत दर्ज कराई बल्कि इस बात की भी अपील की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सज़ा मिले।
पुलिस जांच में जुटी, यात्री ने मांगी स्कैनिंगपटना एयरपोर्ट थाना प्रभारी के अनुसार, उन्हें यात्री की शिकायत प्राप्त हुई है और अब इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने अपने बैग की स्कैनिंग की मांग की थी, जिसे थाना द्वारा संज्ञान में लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे ताकि यात्री को न्याय मिल सके।
यह घटना केवल एक व्यक्ति की परेशानी नहीं है, बल्कि इससे हजारों यात्रियों की सुरक्षा और भरोसे का मुद्दा जुड़ा है। एयरलाइंस और संबंधित एजेंसियों को चाहिए कि वे इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम उठाएं ताकि यात्रियों को सुरक्षित और निश्चिंत यात्रा का अनुभव मिल सके।