दौसा : लगातार ऊपर जा रहा साइबर क्राइम का ग्राफ, क्यूआर कोड भेज खाते से निकाले 97 हजार रुपए

प्रदेश में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं। ठग रोज नए तरीके ढूंढ रहे है ताकि लोगों के खाते में सेंध मारी जा सके। साइबर ठग कोरोना संकटकाल में भी सक्रिय हैं, जबकि मौजूदा समय में अधिकतर परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। लोगों के लिए परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे समय में ठग उनके बैंक खातों से जमा पूंजी ठगने का काम कर रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में जहां पीड़ित के बैंक खाते से 97 हजार रुपए निकाले गए।

पीड़ित भीम सिंह निवासी बडोली ने मामला दर्ज कराया है कि 25 जून को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने उसके पेमेंट एप पर एक क्यूआर कोड भेज कर पैसे जमा कराने की बात कहीं। क्यूआर कोड स्कैन करने पर पीड़ित के बैंक खाते से दो बार में 97 हजार रुपए पार हो गए। पीड़ित ने फोन कर पैसे वापस मांगें तब से ठग का मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि हैकर किसी खुफिया जगह से अपना नेटवर्क चलाकर लोगों को लूटने का काम रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामला दर्ज तो कर रही है लेकिन ठग उनकी गिरफ्त से बाहर है।