चालान से 5 महीने में 3 लाख लोगों ने दिल्ली पुलिस को बनाया मालामाल, सबसे ज्यादा मास्क ना लगाने के

कोरोना की दूसरी लहर ने कई लोगों की जान ली हैं और तीसरी लहर के आने का अंदेशा हैं जिसे रोकने के लिए नियमों की पालना बहुत जरूरी हैं। लेकिन लोग इनका पालन करते नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि दिल्ली पुलिस ने करीब 5 महीने में करीब 3 लाख लोगों के चालान काटे हैं और मोटी रकम वसूल की हैं। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पुलिस ने इस साल 19 अप्रैल से लेकर 17 सितंबर तक 2.91 लाख लोगों के खिलाफ चालान किया। जिसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। दूसरी लहर के दौरान कोरोना दिशा निदेर्शों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये जुमार्ने का प्रावधान है।

अतिरिक्त दिल्ली पुलिस पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड से संबंधित उल्लंघनों के लिए 2,91,423 चालान जारी किए गए हैं। इनमें अधिकतर अधिकतम 2,56,616 बिना मास्क लगाए पकड़े जाने, 29,698 सामाजिक दूरी मानदंडों के उल्लंघन और 1,463 बड़े सार्वजनिक समारोहों और सभाओं को आयोजित करने के लिए जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 1,572 चालान थूकने के लिए और 2,074 सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि के सेवन के लिए जारी किए गए हैं।