सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, इस साल भी बेटियों ने कायम रखा अपना दबदबा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। इस साल भी बेटियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है। गाजियाबाद की इन दोनों बेटियों मेघना श्रीवास्तव (99.8%) और अनुष्का चंद्र (99.6%) ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

नतीजे बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

- वहीं दिव्यांग श्रेणी में तीसरे स्थान पर डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा ने अपना नाम दर्ज कराया है।
- अगर ओवर ऑल परिणाम में देखा जाए तो इस बार 9.32 फीसदी लड़कियां लड़कों से आगे हैं। गाजियाबाद की अनुष्का चंद्र एसएजे स्कूल सेक्टर 14 सी की छात्रा हैं।
- टॉपर मेघना श्रीवास्तव गाजियाबाद सेक्टर 132 स्थित स्कूल स्टेप बाई स्टेप की छात्रा हैं।
- 3rD रैंक पर सात विद्यार्थी रहे हैं। इन सभी के 497-497 अंक हैं।