सालासर दर्शन जाते समय बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, 6 लोगों में से 3 की मौत

सालासर दर्शन के लिए जा रहा एक परिवार एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना का शिकार हो गया, जब बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर लखूवाली के पास तेज़ बहाव वाली इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। इस हृदयविदारक हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों को पुलिस और ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता के चलते सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चार लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कमलजीत कौर नामक महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं दो अन्य के शव बुधवार सुबह कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बरामद किए गए।

डीएसपी मीनाक्षी ने दी जानकारी कि सुबह 7 बजे लखूवाली पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि बोलेरो नहर में गिर गई। पुलिस टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कमलजीत कौर (46), उनके बेटे जसप्रीत (20), बेटी रमनदीप कौर (22), और गुरदर्शन के ममेरे भाई लखवीर सिंह (32) को बचाया गया।

कमलजीत की हुई मौत, तीन को मिला इलाज

चारों को तुरंत रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमलजीत को मृत घोषित किया। शेष तीन को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नहर से निकाले गए दो अन्य शव


गुरदर्शन सिंह (50) और उनके ममेरे भाई मनप्रीत (30) के शव मंगलवार को नहीं मिल सके। लेकिन बुधवार सुबह लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद शव बरामद कर लिए गए। एक शव इंदिरा गांधी नहर में मिला जबकि दूसरा सूरतगढ़ ब्रांच में बहता हुआ पाया गया।

भीड़ जुटी, दृश्य देख भावुक हुए लोग

इस त्रासदीपूर्ण हादसे की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। बोलेरो के नहर में गिरने और शवों की तलाश के दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। दिनभर हाईवे पर वाहनों का रुक-रुक कर गुज़रना और लोग आंसू भरी आंखों से राहत व बचाव कार्यों को देखना दुखद मंजर पेश कर रहा था।