दिल्लीः शराब नीति केस में सिसोदिया से आज पूछताछ, CBI ने सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया

CBI सोमवार सुबह आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी ने रविवार को समन भेजकर उन्हें आज सुबह 11 बजे बुलाया है। CBI के अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी सीएम सिसोदिया को सोमवार की सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। CBI ने इस मामले में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बिग रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम समेत कई लोगों से पूछताछ की है।

समन के बाद मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर तंज किया। साथ ही कहा कि 17 अक्टूबर को 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।

उधर, सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है।'

केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके (मनीष सिसोदिया के) साथ हैं

उधर, कांग्रेस ने इसे शहीद भगत सिंह का अपमान बताया है।