दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर 10 कर्मचारियों से सेवा कराने का आरोप लगाया है। बता दे, इससे पहले भी बीजेपी सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी कर चुकी है। दिल्ली भाजपा के नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते हैं उनकी सेवा।' भाजपा और कांग्रेस दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर जेल में अपने मंत्री को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने का आरोप लगा रही हैं। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में उपराज्यपाल के जरिए तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
अदालत तिहाड़ जेल में वीवीआईपी इलाज कराने के लिए जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को फटकार लगा चुकी है।तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जैन को उनके कमरे के अंदर सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 लोगों को नियुक्त किया गया था। इनमें से 8 लोगों ने विशेष रूप से जैन की व्यक्तिगत जरूरतों का ध्यान रखते हैं जिसमें कमरे की सफाई, बिस्तर ठीक करना, बाहर का खाना कमरे के अंदर उपलब्ध कराना, मिनरल वाटर, फल, कपड़े आदि की व्यवस्था करना शामिल था। 2 अन्य लोग पर्यवेक्षक के रूप में तैनात था। इन 10 लोगों के अलावा, जैन बलात्कार के आरोपी रिंकू से नियमित रूप से शरीर की मालिश करवा रहे थे। यह भी जांच का विषय है कि ये 10 व्यक्ति जेल के कैदी हैं या कोई बाहरी व्यक्ति जो मंत्री से मिलने की खुली छूट रखते थे।इसके पहले भी तिहाड़ से सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। एक वीडियो में वह जेल में मसाज लेते हुए देखे गए थे। इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में जैन जेल के कमरे में बिस्तर पर खाना खाते हुए दिखे थे। आहार में जैन सलाद और फल ले रहे थे, वहीं दूसरे कैदियों को जेल मैन्युअल के हिसाब से भोजन मिलता है। एक वीडियो में जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार, सत्येंद्र जैन की कोठरी में बैठे दिखे। भाजपा नेता हरीश खुराना ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था- लो जी नया वीडियो ईमानदार मंत्री जैन का। जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे हाजिरी देते जेल सुपरिंटेंडेंट। शेयर किया गया वीडियो 12 सिंतबर, 2022 का है।