वायु प्रदूषण पर बोले BJP नेता- ये जहरीली हवा पाकिस्तान या चीन ने छोड़ी है, दोनों हमसे घबराए हुए हैं, देखे वीडियो

पिछले एक सप्ताह से वायु प्रदूषण के गंभीर संकट से जूझ रही दिल्ली को मंगलवार को मौसम ने मददगार बनते हुए कुछ राहत दी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आगे आने वाले कुछ दिनों में स्थिति बेहतर की संभावना है। वायु प्रदूषण पर निगरानी से जुड़ी पर्यावरण मंत्रालय की संस्था ‘सफर' के अनुसार सोमवार को दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की 4962 घटनायें दर्ज की गयी। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में हवा की गति 40 किमी प्रति घंटा तक होने के कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 14 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंगलवार को यह घटकर 12 प्रतिशत रह गया। इस बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाये जाने के सोमवार को उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मोदी ने उत्तर भारतीय राज्यों में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की। शीर्ष अदालत ने दिल्ली के वायु प्रदूषण में उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं का 46 प्रतिशत योगदान होने का हवाला देते हुये इन घटनाओं पर पूरी तरह से तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था।

वही इस बीच यूपी के भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने प्रदूषण को लेकर बेतुका बयान दिया है। विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि ये जो जहरीली हवा आ रही है इसे पाकिस्तान या चीन ने छोड़ी है, क्योंकि दोनों ही देश हमसे घबराए हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने शारदा का बयान का वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकते है कि शारदा कहते हैं, 'ये जो जहरीली हवा आ रही है, जहरीली गैस आई है हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो, जो हमसे घबराए हुआ है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान या चिंता हमसे घबराए हुए हैं।'

बता दें, दिल्ली में प्रदूषण से पिछले कुछ दिनों से बुरा हाल है। सीपीसीबी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर सूचकांक 365 दर्ज किया गया जो रात नौ बजे 309 पर आ गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा (324), नोएडा (336) गाजियाबाद (342), फरीदाबाद में (274) और गुड़गांव में (291) भी वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा', 51-100 के बीच ‘संतोषजनक', 101-200 के बीच ‘मध्यम', 201-300 के बीच ‘खराब', 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब', 401-500 के बीच ‘गंभीर' और 500 के पार ‘बेहद गंभीर' माना जाता है।

मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने वायु प्रदूषण के संकट पर कड़ा रुख अपनाते हुये दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को तलब किया है। न्यायालय ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रदूषण के खतरनाक स्तर की वजह से जीवन अवधि घटने की ओर इशारा करने वाले वैज्ञानिक आंकड़ों की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों को पलायन करने के लिये मजबूर नहीं किया जा सकता है। कृषि मंत्रालय ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेशे में पराली जलाने की घटनाओं में एक अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत गिरावट आने का दावा किया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में इन घटनाओं में 48.2 प्रतिशत, हरियाणा में 11.7 प्रतिशत और पंजाब में 8.7 प्रतिशत गिरावट आई है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं ने प्रदूषकों को तेजी से छितरा दिया है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, 'पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात और बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।' श्रीवास्तव ने कहा कि दृश्यता का स्तर दोपहर में सुधरकर 3,000-3500 मीटर हो गया, जो कि सामान्य है।