IPL 2021 : मुंबई के लॉकडाउन का नहीं पड़ेगा असर, गांगुली ने कहा- तय कार्यक्रम के अनुसार होगा टूर्नामेंट

9 अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरुआत होने जा रही हैं जो कि इस बार भारत में ही कराया जा रहा हैं। पिछले साल कोरोना के चलते इसे संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था। लेकिन इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आईपीएल पर संशय बन गया था। खासतौर से महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते। इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि आईपीएल के कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा और टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

गांगुली ने गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'लॉकडाउन से हमें कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि हमने वहां मैच का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार से अनुमति ले ली है।' उधर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिन में कहा कि भारतीय बोर्ड आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के टीकाकरण पर भी विचार कर रही है और इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है।

गौरतलब है कि मुंबई के वानखेड़े मैदान में आईपीएल के 10 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले 10 से 25 अप्रैल के बीच बायो बबल के अंदर खेले जाएंगे। यहां पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां बायो बबल में अभ्यास कर रही हैं।