Bank Holiday in February 2021: जानें फरवरी महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सालभर की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस साल बैंक करीब 40 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे। हालांकि, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं। मालूम हो कि बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं।

फरवरी में बैंकों की छुट्टियां पर नजर डाले तो इस महीने ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं। फरवरी माह में चार रविवार पड़ेंगे। 7, 4, 21 और 28 तारीख की संडे की छुट्टी होगी। इसके अलावा 13 फरवरी को दूसरा शनिवार होगा और उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा हम आपको बता रहे हैं कि बैंक में इस महीने कब-कब छुट्टियां हैं।

- 12 फरवरी को सिक्किम के बैंकों में छुट्टियां है, इस दिन सोनम लोसार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे
- 13 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday) पड़ रहा है
- 15 फरवरी को मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे क्योंकि लुई नगाई नी के अवसर पर बैंक में छुट्टी है
- 16 फरवरी को वसंत पंचमी के मौके पर पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
- 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के बैंक बंद रहेंगे
- 20 फरवरी को मिजोरम और अरुणाचल के बैंक बंद रहेंगे
- 26 फरवरी को हजरत अली जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के बैंकों में छुट्टी रहेंगे
- 27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मौके पर चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बैंक बंद रहेंगें