मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मंगलवार को लूट और हत्या की दिल दहला देने वाली घटना हुई है। प्राप्त समाचारों के अनुसार बाइक सवार लोगों ने एक्सिस बैंक के ठीक सामने एक सुरक्षा गार्ड, दो कैशियर और एक अन्य व्यक्ति पर गोलियां चला दीं और वैन से कैश भरे बॉक्स लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी गए कैश बॉक्स में कथित तौर पर 22 लाख रुपये थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना में सुरक्षा गॉर्ड की मौत हो गई। वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पूरी घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर इलाके की है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के ATM कैश वैन को लूट लिया। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बदमाश कैश के बॉक्स को बाइक से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, वो एक हाथ से तमंचा भी लहरा रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ATM कैश वैन कर्मचारी बॉक्स को बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 लोग वैन के पास पहुंचे। उन चारों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के हाथों में तमंचा था। उन्होंने उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
जब बदमाश कैश बॉक्स लेकर जाने लगे तो एक राहगीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस पर बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। वे पांच मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग करते रहे। विरोध करने पर एक गोली वैन के गार्ड जय सिंह को लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दो अन्य लोग- अखिलेश और रजनीश मौर्या भी घायल हुए हैं। अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 22 लाख रुपये की लूट हुई है। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी पहुंचे हैं। सारे पहलुओं की जांच-पड़ताल की जारी है। वहीं, जो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे गार्ड को गोली मारने के बाद कैश बॉक्स लेकर बदमाश वहां से भाग रहे हैं। उनके हाथ में बंदूकें नजर आ रही हैं।