विधानसभा उपचुनाव : भाजपा ने जीती त्रिपुरा व बागेश्वर सीट, घोसी में हार तय

नई दिल्ली। 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में तीन के नतीजे आ गए हैं और चौथी की जारी मतगणना ने उसके रुख को स्पष्ट कर दिया है। भाजपा ने त्रिपुरा की धानपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट व देहरादून की बागेश्चर सीट जीत ली है, जबकि घोसी में उसे हार का सामना करना पड़ेगा, ऐसा संकेत अब तक 16 राउंट की मतगणना से स्पष्ट हो चुका है। वहाँ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने 22132 वोटों से बढ़त बना रखी है। घोसी उप चुनाव को इंडिया बना एनडीए के महासमर का सेमीफाइनल माना जा रहा था।

त्रिपुरा में भाजपा को मिली विजय

त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के धानपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर प्रहार किया है। पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा “त्रिपुरा उपचुनाव में ‘घमंडिया गठबंधन’ का न सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उसकी ‘करारी हार’ है। जनता ने इनके गठबंधन को ठग बंधन सिद्ध कर दिया है।”

नेता ने आगे लिखा, “धानपुर और बॉक्सानगर, दोनों ही सीटें अल्प संख्यक बहुल और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बावजूद भाजपा की ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व और उनका “सबका साथ सबका विकास’ के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है।”

त्रिपुरा की धानपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को हुआ था। शुक्रवार को यहां मतगणना हुई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और सीपीआईएम के बीच मुख्य मुकाबला था। कांग्रेस ने सीपीआईएम उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था, जबकि टिपरा मोथा चुनाव से बाहर रही थी।

बॉक्सानगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तफ्फजल हुसैन उम्मीदवार थे। उन्होंने लेफ्ट के उम्मीदवार मिनाज हुसैन को करीब 30 हजार वोटों के भारी अंतर से हरा दिया। तफ्फजल हुसैन को 34146 वोट मिले, जबकी दूसरे नंबर पर रहे सीपीआईएम के मिजान हुसैन को सिर्फ 3909 वोट मिले।

धानपुर सीट पर बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने सीपीआईएम के कौशिक चंदा को करीब 20 हजार वोटों के अंतर से हराया। बिंदू देबनाथ को 30,017 वोट हासिल हुए। वहीं, चंदा को 11.146 वोट मिले।

बागेश्वर में भाजपा ने अपनी जीत बरकरार रखी

बागेश्वर/देहरादून। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। एक बार फिर बीजेपी ने अपनी जीत बरकरार रखी है। भाजपा की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2,321 वोटों से शिकस्त दी है। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली है। कांटे की टक्कर के बावजूद भाजपा ने अपनी इस सीट को कांग्रेस के पास जाने नहीं दिया। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपनी जीत के लिए बागेश्वर की जनता का आभार जताया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार।

उन्होंने कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों की हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस उपचुनाव में बागेश्वर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और राज्य सरकार की नीतियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर मुहर लगाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत स्व. चंदनराम दास को श्रद्धांजलि है। उनके समय के रूके हुए कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई दी।