भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद ने उगला जहर, कहा - हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे

भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा देने वला आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है। हालाकि, भारत ये साफ कर चूका है कि ये हमारा आंतरिक मामला है इससे किसी को कोई लेना देना नहीं, लेकिन लगता है ये बात पाकिस्तान के समझ में नहीं आ रही। पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक पाकिस्तान सरकार ही भारत के खिलाफ जहर उगल रही थी, अब वहां के सेलेब्रिटी भी ऐसी हरकतें कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 (Article 370) पर जावेद मियांदाद ने एक जवाब में भारत के खिलाफ जहर उगला है। खेलशेल नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए एक वीडियो में जावेद मियांदाद एक इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं।

मियांदाद ने कहा कि अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है, तो आपको हमला करना चाहिए। ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं। जब उनके लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।

मियांदाद यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।

पूर्व क्रिकेटर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान और भारत के लोग सोशल मीडिया प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।