बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी मालदा रैली में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार जोरदार हमला बोला। राज्य की बदहाली के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से राज्य में कमल खिलाने का आह्वान किया और लोगों से लोकसभा चुनाव में 23 से ज्यादा सीटों पर भाजपा को जीताने का आह्वान किया।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर यहां पश्चिम बंगाल का पुराना वैभव कायम होगा। शाह ने सवाल किया- लोकतंत्र की हत्या करने वाली, बीजेपी को रथयात्रा करने से रोकने वाली तृणमूल कांग्रेस सत्ता से जाएगी। अमित शाह ने कहा, ममता दीदी की सरकार ने मेरे हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं। रैली करने की भी इजाजत नहीं। लेकिन ये दिन बहुत नहीं है। जुर्म तो राजा रावण का भी नहीं टिका है। अमित शाह ने कहा, आप परमिशन नहीं दोगे तो हेलिकॉप्टर से भाषण देंगे लेकिन आपके खिलाफ लड़ेंगे। रथ नहीं निकालने दोगे तो रैली करेंगे। लेकिन आपके खिलाफ लड़ेंगे। इससे पहले अमित शाह बागडोगरा पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
ममता सरकार ने कथित रूप से मालदा में अमित शाह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जिसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। भाजपा के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन ने शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा में उतरने की अनुमति दी। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की बढ़ते जनाधार से ममता बनर्जी घबड़ा गई हैं और वह भाजपा के कार्यक्रमों में बाधा खड़ी करने की कोशिश कर रही हैं।
- मालदा रैली के लिए मेरा हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी। मैं कहना चाहूंगा कि अनुमति नहीं मिली तो मैं हेलिकॉप्टर से भाषण दूंगा, रैली की इजाजत नहीं मिलने पर पैदल मार्च करेंगे लेकिन टीएमसी से लड़ेंगे।
- बीजेपी अध्यक्ष ने मालदा रैली में कहा, 'सब कारखाना बंद हो गया है लेकिन सिर्फ काम चल रहा है। वह है बम की फैक्ट्री। हर सुबह रविंद्र संगीत सुनकर मन खुश हो जाता है। यहां से रविंद्र संगीत गुजरात पहुंच गया है। फिर से चैत्नय का कीर्तन सुनाई पड़े। यह काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही हो सकता है।'
- ये किस चीच का गठबंधन पर है। यह सत्ता एवं स्वार्थ का गठबंधन है। इस गठबंधन में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे नहीं लगते। हम चाहते हैं कि देश से बेरोजगारी, गरीबी, बीमारी हटे लेकिन ये चाहते हैं मोदी हटे। देश के 100 करोड़ की जनता नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। ममता जी विपक्ष के 20-25 नेताओं को जुटाकर नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकतीं। गठबंधन के नेता देश में मजबूर और ढीली-ढाली सरकार चाहते हैं ताकि वे भ्रष्टाचार कर सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं जो पाकिस्तान के दांत खट्टे कर सके। मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं।
- यहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती है। सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। यह सब हम पाकिस्तान जाकर करेंगे क्या। जहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती हो, वैसा बंगाल आप चाहते हैं क्या। यह रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है।
- ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष की रैली में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे नहीं लगे। ममता बनर्जी विपक्ष के आवभगत में लगी थी। मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कितने रुपए दिए। यूपीए ने अंतिम पांच साल में इस राज्य को एक लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपए दिया था। मोदी सरकार ने ढाई गुना ज्यादा पैसा पश्चिम बंगाल को दिया है। आधा पैसा ममता सरकार और आधा पैसा घुसपैठिए खा जाते हैं।
- बंगाल की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक घुसपैठिया भी यहां दाखिल नहीं हो पाएगा। टीएमसी सरकार को घुसपैठिए प्यारे लगते हैं। हम नागरिकता संशोधन विधेयक ला रहे हैं। मोदी सरकार बांग्लादेशी हिंदू ओर अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देगी।
- इस बार चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी की ईंट से ईंट बजा देंगे। हर बूथ पर चुनाव आयोग के लोग होंगे। अर्ध सैनिक बलों के जवान भी होंगे। चुनाव में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। आपने वाम दलों को हटाया है, आप ही टीएमसी को हटा सकते हैं।
- टीएमसी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। भाजपा को रथ यात्रा निकालने नहीं दे रही है। भ्रष्टाचार कराने वाली, घुसपैठ कराने वाली, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं होने देने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी। बंगाल की संस्कृति का नष्ट करने वाली टीएमसी और बंगाल की संस्कृति का नमन करने वाली भाजपा के बीच इस बार चुनावी मुकाबला है।
- यहां मैं भाजपा के 2019 के चुनाव की शुरुआत करने आया हूं। 2019 का यह चुनाव भारत के भविष्य का निर्धारण तो करेगा ही, साथ ही यह पश्चिम बंगाल के भविष्य का भी फैसला करेगा।
- अमित शाह ने कहा, 'बंगाल में सिंडिकेट टैक्स क्यों लगता है। देश के जिन 16 राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां सिंडिकेट टैक्स नहीं लगता है। अगर कमल की सरकार बनेगी तो बंगाल में भी सिंडिकेट टैक्स नहीं देना पड़ेगा। टीएमसी के नेता सौगत राय का मकान बन रहा था। उन्हें भी सिंडिकेट टैक्स देना पड़ा। फिर आपकी की क्या बिसात।'
शाह की बीरभूम जिले के सूरी और झारग्राम, नदिया जिले के कृष्णानगर और दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में रैलियां प्रस्तावित हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां आयोजित कराने वाली है। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ वर्षों में भाजपा मुख्य विपक्ष के रूप में उभरकर सामने आई है।
भाजपा ने राष्ट्रीय चुनावों में अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए ‘रथ यात्रा’की योजना बनाई थी जो राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली थी। हालांकि राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी और तब से यह मामला कानूनी पचड़ों में फंसा हुआ है।