सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह ने राहुल गांधी पर लगाया शहीदों के खून पर राजनीति करने का आरोप, कहा - देश की जनता और सेना से माफी मांगें

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने शुक्रवार सुबह ऐसा बयान दिया जिस पर राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया। सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने हमला बोलते हुए कहा कि सैम पित्रौदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष पर शहीदों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ''सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमला को रूटीन हमला बताया। कांग्रेस स्पष्ट करे वो इस जघन्य घटना को रूटीन घटना मानती है। इस बात का कांग्रेस पार्टी जवाब दे। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष देश की जनता को जवाब देना चाहिये।''

अमित शाह ने कहा, ''देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है। ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान काफी चिंताओं को जन्म देने वाला है।''

अमित शाह ने आगे कहा, '' तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस अपने नेताओं से बयान दिलवाती है। राहुल गांधी बताएं कि क्या उन्हें एयरफोर्स पर शक है। मै मांग करता हूं कि सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल माफी मांगे, शहीदों के परिवार वालों से माफी मांगे। राहुल गांधी शहीदों के खून पर राजनीति क्यों करते हैं।'' उन्हने कहा, '' भारतीय जनता पार्टी की पाकिस्तान को अलग-शलग कर सकती है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकती है और देश को सुरक्षित रख सकती है।''

पित्रोदा के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत तमाम बीजेपी के कांग्रेस पर हमलावर हो गए है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जो लोग देश को नहीं समझते हैं, वही ऐसा बयान देते हैं। जब गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा होगा ये समझा जा सकता है। दरहसल, पित्रोदा ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर कहा है, ''अगर एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों की मौत हुई है तो हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लाशें कहां है। कितने आतंकी मारे गए हैं इस बात को लेकर देश की जनता जानना चाहती है। भारत के नागरिक के नाते मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं जब कोई विदेशी न्यूज पेपर यह बता रहा है कि वहां कोई भी आतंकी मारा नहीं गया है।'' टली ने राहुल गांधी पर भी बगैर नाम लिए हुए हमला बोला। उन्होंने कहा, ''अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है।''

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार, मार्गदर्शक सैम पित्रोदा का बयान देश को केवल आहत करने वाला नहीं, बल्कि शर्मनाक है। राजनीतिक लाभ के लिए कोई सेना के पराक्रम पर अंगुली उठाये और आतंकवाद का समर्थन करे, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता। डूब मरो।'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थक राहुल गांधी के अहम सहयोगी सैम पित्रोदा ने आज खुल कर पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाई है।आज जब पूरा विश्व आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है तो वहीं कोंग्रेस पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखा कर हमारी सेना की बहादुरी और शहीदों का अपमान कर रही है।''

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया पलटवार

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी को घेरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गांधी परिवार के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है जो बेहद शर्मनाक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है।