अल्जीरिया का सैन्‍य एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

अल्जीरिया का सैन्‍य एयरक्राफ्ट क्रैश होने की वजह से 250 से ज्यादा लोगों के मौत होने की पुष्टी की गई है। सूत्रों के अनुसार, राजधानी अल्जीयर्स से 40 किमी की दूरी पर बोउफारिक एयरपोर्ट के निकट मिलिट्री एयरक्राफ्ट क्रैश होकर नीचे गिर गया। स्‍थानीय समयानुसार, सुबह 8 बजे दुर्घटनाग्रस्‍त हुए सैन्‍य विमान में कई सैनिक सवार थे और उनके पास काफी हथियार भी थे।

प्रत्‍यक्षदर्शियों द्वारा लिए गए फुटेज में रनवे के नजदीक काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। मौके पर राहत के लिए 14 एंबुलेंस और दस फायर इंजन को भेजा गया। स्‍थानीय रिपोर्टों के अनुसार, मलबे से दर्जनों शव बरामद हुए। एयरपोर्ट के आस-पास के मार्गों को बंद कर दिया गया ताकि इमरजेंसी सर्विस को राहत कार्य में मदद मिल सके। वहीं, अभी तक अल्जीरियाई सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। अल्जीरियाई मीडिया ने तस्वीरें जारी की है, जिसमें यह बताया गया है कि टेक ऑफ के कुछ देर बाद मिलिट्री एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट के नीचे गिरने के बाद उसमें आग लग गई, जिसके बाद कई किमी तक धुएं को देखा जा सकता है।