दुश्मन देश में भी बहादुरी से बात कर रहा मेरा बेटा, मुझे उस पर गर्व! : अभिनंदन के पिता

भारतीय पायलट अभिनंदन वर्द्धमान की रिहाई के लिए पाकिस्तान ब्लैकमेलिंग पर उतर आया है। पाकिस्तान ने भारत से कहा कि उनका देश अभिनंदन की रिहाई के लिए तैयार है लेकिन भारत बातचीत के लिए आगे आए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारतीय पायलट सुरक्षित है और उसकी रिहाई हो सकती है और पाकिस्तान पहले की तरह सकारात्मक कदम उठाने के लिए तैयार है। जाहिर है कि इससे पाकिस्तान की हताशा जाहिर होती है। वह अभिनंदन के जरिए भारत को ब्लैकमेल करना चाहता है।

वही इसी बीच विंग कमांडर अभिनंदन के पिता पूर्व एयर मार्शल एस. वर्द्धमान ने अपने बेटे के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने अपने दोस्तों और चाहने वालों को जरिए यह संदेश देशवासियों तक पहुंचाया है। कहा है कि अभिनंदन के प्रति आपकी चिंता के लिए शुक्रिया। ईश्वर का अभारी हूं कि वो जिंदा है, घायल नहीं है। मानसिक तौर पर ठीक है। बहादुरी से बात कर रहा है, जैसा कि एक सैनिक करता है। हमें उस पर गर्व है। आपका आशीर्वाद उसके साथ है। ऐसी कामना करता हूं कि उसकी सुरक्षित वापसी हो। उसे यातनाएं न दी जाएं। इस नाजुक घड़ी में साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। हमें आपके समर्थन से ऊर्जा मिली है।

बता दें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ते समय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के हाथ लग गए। पाकिस्तानी एफ 16 ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वायु सेना की मुस्तैदी के चलते उन्हें वापस भागना पड़ा। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया।

अभिनंदन 'प्रिजनर ऑफ वॉर' हैं और जिनीवा संधि के मुताबिक उन्हें एक पीओडब्ल्यू की सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए लेकिन पाकिस्तान जिनीवा संधि का खुला उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान में मीडिया के सामने अभिनंदन का परेड कराया गया है और उनके साथ मारपीट की गई है। इतना ही नहीं भारतीय सेना और भारतीय लोगों का मनोबल तोड़ने और मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए पाकिस्तान ने अभिनंदन के वीडियो जारी किए हैं। अभिनंदन को बंधक बनाकर वह इसे अपनी जीत के रूप में पेश कर रहा है। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे विडियो में नजर आ रहा है कि अभिनंदन पाकिस्तान की कस्टडी में भी बेहद मजबूती से बात कर रहे हैं और मानसिक संतुलन बनाए हुए हैं।

भारत अपने पायलट रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। बुधवार को भारत ने पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने पायलट की तुरंत रिहाई चाहता है। पाकिस्तान चाहकर भी ज्यादा दिनों तक अभिनंदन को अपनी हिरासत में नहीं रख सकता क्योंकि जिनीवा संधि के मुताबिक उसे हर हाल में भारतीय पायलट को लौटना होगा।