दिल्ली : 79935 सैंपल जांच में 0.12 फीसदी की दर से मिले कोरोना के 94 नए मामले, 6 की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण घटता जा रहा है और चिंता में कमी आ रही हैं। बीते दिन बुधवार को 79935 सैंपल की जांच में 0.12 फीसदी की दर से 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस दौरान 240 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। संक्रमित मरीजों से अधिक स्वस्थ्य होने वालों की संख्या दर्ज होने के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट जारी है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1379 हो चुकी है जिनमें से 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। अन्य मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। इनमें से अधिकांश मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। इसी के साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14344188 हो चुकी है जिनमें से 1407832 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। जबकि 24977 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भले ही एक फीसदी से भी नीचे हो लेकिन तीन दिन बाद सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले एक दिन में छह मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि इससे पहले 27, 28 और 29 जून को क्रमश: चार, दो और चार लोगों की मौत हुई थी। 26 जून को नौ लोगों की संक्रमण के चलते मौत दर्ज की गई थी। कोरोना की मृत्युदर 1.74 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि अब तक संक्रमण दर 6.68 फीसदी है। विभाग के अनुसार नए मामले कम होने के चलते अब धीरे धीरे कंटेनमेंट जोन भी कम होने लगे हैं। हालांकि अभी भी दिल्ली में 1599 इलाके ऐसे हैं जिन्हें कंटेनमेंट जोन के चलते सील किया हुआ है।

देश में 24 घंटे में मिले 48,415 नए मरीज, 14,083 मरीजों की संख्या में आई कमी

देश में बुधवार को 48,415 नए मरीजों की पहचान हुई। 61,494 ठीक हो गए और 988 ने जान गंवाई। कल ठीक हुए मरीजों के पास देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 14,083 की कमी आई है। देश में कोरोना महामारी में अब तक कुल 3.04 करोड़ संक्रमित हो चुके है। इसमें से अब 2.94 करोड़ तक ठीक हुए। 3.99 लाख अब तक कुल मौतें हो चूकी हैं जबकि 5.17 लाख मरीज अभी भी इलाज करा रहे है। भारत में कोरोना के केस अब कम हो रहे है लेकिन इस बीच केरल के आंकड़े एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे है। केरल में बीते दो दिनों से नए केस 13,500 से ज्यादा आ रहे हैं। इससे पहले 21 जून को यह संख्या घटकर 7,449 तक पहुंच गई थी। केरल में बुधवार को 13,658 नए मामले सामने आए। 11,808 लोग ठीक हुए और 142 लोगों की मौत हो गई।