बीकानेर : राहत दिलाने वाला हैं कोरोना के रोगियों का आंकड़ा, मिले सिर्फ 9 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ती जा रही हैं जहां जिले में कोरोना रोगियों का आंकड़ा राहत दिलाने वाला सामने आ रहा हैं। शनिवार को नौ नए रोगी रिपोर्ट हुए हैं। मार्च पू्र्वार्ध के बाद एक अंक में रोगी रिपोर्ट होना लगभग बंद हो गया था। वह भी तब शनिवार को 2333 सैंपल लेने का दावा किया गया है। ऐसे में पॉजिटिव दर 0.38 प्रतिशत रह गई है। पुराने 31 रोगी ठीक होने के साथ ही अब एक्टिव केस 151 रह गए हैं। इनमें से 110 हॉस्पिटलों में भर्ती हैं बाकी सभी का घर पर इलाज चल रहा है। राहत के इन आंकड़ों के बीच चिंता की बात यह है कि शनिवार को भी पीबीएम में भर्ती एक पॉजिटिव रोगी की मौत हो गई। पीबीएम एमसीएच कोविड हॉस्पिटल में अब 18 रोगी भर्ती हैं। ये सभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

ब्लैक फंगस : तीन नए रोगी, 1 मौत

म्यूकोर माइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का प्रकोप लगातार बना हुआ है। शनिवार को भी तीन नए रोगियों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। ऐसे में अब तक कुल रोगियों की संख्या 115 हो चुकी है। बीामारी से पीड़ित एक और व्यक्ति की शनिवार को पीबीएम हॉस्पिटल में मौत हो गई। इसके साथ ही फंगस से पीड़ित 18 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इसके साथ ही मरीजों में सर्जरी के बाद भी फिर से फंगस पनप जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी ऐसे ही एक रोगी का डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट में ऑपरेशन किया गया। सर्जरी में मरीज के दांत और इससे जुड़ी हड्डी निकालनी पड़ी।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।