सीटी स्कोर 21 होने के बावजूद 65 साल की महिला ने कोरोना को दी 11 दिन में मात

कोरोना के इस दौर में ऐसी कई मार्मिक कहानियां सामने आई जहां उम्रदराज लोगों ने भी गंभीर पीड़ित होते हुए कोरोना को मात दी हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया राजस्थान के बाड़मेर में जहां 65 साल की महिला राजी ने 11 दिन में ही कोरोना को मात दे दी जबकि महिला का सीटी स्कोर 21 था। इस रिपोर्ट के मुताबिक सत्तर प्रतिशत फेफड़े संक्रमित हो गए थे, लेकिन इन्होंने धैर्य, हिम्मत, और हौसला रखकर कोरोना को मात दी है। डॉक्टरों ने 11 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया। राजी ने डॉक्टर्स को अपने स्वस्थ होने के लिए धन्यवाद दिया।

देरासर निवासी राजी (65) पत्नी सुमार खा को खांसी बुखार आने पर जांच करवाई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खांसी ज्यादा होने के कारण डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करवाया तो इसमें सीटी स्कोर 21 आया था। बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला अस्पताल में डॉ विक्रम सिंह और महिपाल सिंह की देखरेख में इलाज चला और 11 दिन बाद शुक्रवार शाम को राजी को अस्पताल में डिस्चार्ज किया गया। राजी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने मेरा अच्छे ढंग से ध्यान रखा और समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच की। अब स्वस्थ्य होकर घर आ गई हूं। डॉक्टर भगवान से कम नहीं थे।