अलवर : 62 नए संक्रमितो के मुकाबले 201 मरीज हुए रिकवर, 2 की माैत, 27 आईसीयू में भर्ती

काेराेना संक्रमण कम हाेने लगा है, लेकिन खत्म नहीं हुआ। गुरुवार काे जिले में 62 नए संक्रमित मिले। गुरुवार को जिले में 201 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद जिले में 1091 केस एक्टिव हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमिताें की संख्या 58828 हाे गई है जिसमें से 57 हजार 437 डिस्चार्ज हाे चुके हैं। ऑक्सीजन सपाेर्ट पर 64 और 27 मरीज आईसीयू में हैं। 17 मरीज वेंटीलेटर हैं।

गुरुवार को मिले संक्रमितो में अलवर शहर में 13, बानसूर में 3, बहराेड़ में 4, खेड़ली में 1, किशनगढ़बास में 4, लक्ष्मणगढ़ में 8, मालाखेड़ा में 6, मुंडावर में 10, राजगढ़ में 10, रामगढ़ में 1, तिजारा में 2 नए केस मिले हैं। काेराेना से जिले में गाेविंदगढ़ क्षेत्र के 29 साल के चिरंजीलाल की माैत अारयूएचएस जयपुर में हाे गई व पेट्राेलपंप संचालक व भगवान वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष याेगेश जैन के 30 वर्षीय बेटे अंकित जैन का बुधवार रात काे दिल्ली में निधन हाे गया। अपनाघर शालीमार निवासी अंकित कई दिनाें से हाॅस्पिटल में भर्ती थे।

राजस्थान में दस हजार के करीब पहुंचा कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

कोरोना लहर के कहर के बीच राजस्थान के आंकड़े राहत देने वाले हैं जहां अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 538 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और 23 लोगों ने दम तोड़ा। यहां कोरोना पॉजिटिविटी दर 2 फीसदी चल रही है। वहीं, राहत की बात यह है कि गुरुवार को भी 19 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई। बारां व जालौर जिले में एक भी मौत नहीं हुई और ना ही कोई पॉजिटिव केस नजर आया। वहीँ गुरुवार को 2268 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10079 ही बचे हैं।