अजमेर : साेमवार काे मिले 6 नए संक्रमित, संक्रमण दर रही 1.61%

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही हैं जिसमें सोमवार को संक्रमण दर 1.61% रही। सोमवार को जिले में 6 नए संक्रमित पाए गए हैं। इन मरीजाें के साथ कुल संक्रमिताें का आंकड़ा 43,529 हो गया है। जेएलएन के सुपर काेविड वार्ड के 600 बेड्स में से केवल 113 पर संक्रमित मरीज भर्ती हैं। 452 बेड खाली हो चुके हैं। वहीं श्रीनगर निवासी एक महिला की जेएलएन में माैत हाे गई।

जेएलएन के काेविड जनरल वार्ड में 35 बेड खाली हैं। ऑक्सीजन वाले बेड 395 हैं, इनमें से 62 पर मरीज हैं। यहां 333 बेड खाली चल रहे हैं। आईसीयू विदाउट वेंटिलेटर वाले 90 बेड में से 20 पर मरीज हैं, जबकि 70 खाली हैं। आईसीयू विथ वेंटिलेटर के 80 बेड में 31 पर मरीज हैं। यहां 49 बेड खाली हैं।

राजस्थान में कम हुए कोरोना के मामले लेकिन एक बार फिर बढ़ा मौतों का आंकड़ा

कोरोना के नजरिए से राजस्थान में राहत की खबर है। राजस्थान में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन एक बार फिर मौतों का आंकड़ा बढ़ा हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 277 नए मामले सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की कोरोना से जान चली गई। आज पूरे राज्य में कोरोना से बीमार 1231 मरीज ठीक हुए। इससे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई। प्रदेश में अब केवल 6467 एक्टिव केस ही बचे है। राजस्थान की कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक पूरे राज्य में 9 लाख 49 हजार 961 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि इनमें से 8842 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लाख 34 हजार 652 मरीज इस बीमारी से रिकवर हो चुके है। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 98.38 फीसदी पर पहुंच गई।