बिहार : चेहरे पर काला कपड़ा बांधे बैंक में घुसे बदमाश, बंधक बना की 29 लाख रुपये की डकैती

बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में बदमाशों का आतंक देखने को मिला जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुस कर्मचारियों को बंधक बनाया और 29 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर मामले का जायजा लिया। डीएसपी डॉ गौरव कुमार और थानाध्यक्ष लाल बहादुर भी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों का चेहरे ढ़के होने की वजह से पहचाना मुश्किल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुल्तानगंज के सरकारी बस स्टैंड स्थित को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में अपराधियों ने लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया। चेहरे पर काला कपड़ा बांधे छह अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाया। बैंक के वरीय अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हथियार दिखाकर लेगों में दहशत पैदा किया और लूटपाट किया। इतना ही नहीं बल्कि कैशियर अजय कुमार झा को हथियार के बेल्ट से पीटा भी। इसके बाद वे लूट की रकम लेकर फरार हो गए।