धौलपुर/बहरोड़: बीते एक सप्ताह से लगातार छाया घना कोहरा अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है। शुक्रवार रात आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जयपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मनियां थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में कराया जाएगा। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
आगरा जा रहे थे दोनों युवक, कोहरे में हुआ हादसाप्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी 25 वर्षीय राहुल गोयल और 23 वर्षीय सुमित गर्ग कार से आगरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार आगरा–मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनियां कस्बे के पास पहुंची, तभी घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल गोयल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुमित गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को किया गया रेफरहादसे की सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि, घायल की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन धौलपुर पहुंच गए हैं। शव को फिलहाल अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखा गया है।
बहरोड़ में भी कोहरे ने मचाया कहर, बस-पिकअप भिड़ंतइधर, बहरोड़ क्षेत्र में भी घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा सामने आया है। दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर पावटा के पास दिल्ली की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रागपुरा थाना अधिकारी भजना राम ने बताया कि पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
टायर फटने से खड़ी थी पिकअप, कोहरे में नहीं दिखी बस कोप्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिकअप वाहन का टायर फटने के कारण वह हाईवे पर खड़ी थी। घने कोहरे के चलते रोडवेज बस चालक को खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी और बस उससे जा टकराई। टक्कर के बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। इस हादसे में बस में सवार 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। रोडवेज बस चालक किरण समेत तीन अन्य घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।