भरतपुर : 45 दिन बाद मिले सबसे कम 54 नए संक्रमित, 4 फीसदी से नीचे गिरी संक्रमण दर

हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब सुखद खबर लेकर आ रहे हैं जिसमें करीब 45 दिन बाद गुरुवार को सबसे कम 54 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को 44 नए रोगी मिले थे। संक्रमण दर भी पिछले 3 दिन में 3.97 प्रतिशत पर आ गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 422 संक्रमित रोगी और ठीक हुए। इसके साथ ही रिकवरी रेट 89.15 प्रतिशत तक पहुंच गई। हालांकि पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौतें भी हुई हैं। जिले में अब तक कोरोना से 240 मौतें सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो चुकी हैं।

घोषित कोविड अस्पताल और केयर सेंटर भी तेजी से खाली हो रहे हैं। शुक्रवार को आरबीएम अस्पताल में 19 में से वेंटिलेटर पर करीब 6 रोगी भर्ती थे। ऑक्सीजन और सामान्य बेड भी 68 प्रतिशत तक खाली हो गए हैं। इसलिए अब ऐसे हालात बन गए हैं कि 1 जून से व्यापार को अनलॉक किया जा सकता है। नई गाइडलाइन तय करने के लिए गृह विभाग ने जिला पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि भरतपुर में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।