इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 420 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इसमें 100 डॉक्टरों की मौत सिर्फ दिल्ली में हुई है। इसके बाद बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 41, गुजरात में 31, आंध्र प्रदेश में 26, तेलंगाना में 20, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 16-16, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 14 और मध्य प्रदेश में 13 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है। आईएमए के मुताबिक, पिछले साल कोरोना संक्रमण से देश भर में 736 डॉक्टरों की जान गई थी। इस साल फरवरी में IMA ने डॉक्टरों की मौत पर केंद्र सरकार के आंकड़ों को गलत बताया था। सरकार ने बताया था कि पिछले साल कोविड से 167 डॉक्टरों की मौत हुई। हालांकि IMA ने कहा था कि 734 डॉक्टरों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई।
IMA ने इसी महीने की शुरुआत में बताया था कि कोविड शहीद कोष बनाया है, जिसके तहत संक्रमण से जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवारवालों को 1.6 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दी गई।