राजधानी में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही हैं जहां आज मंगलवार को 0.07 फीसदी संक्रमण दर के साथ कोरोना के 38 नए मामले सामने आए है जबकि केवल 30 लोग स्वस्थ हुए। आज प्रदेश में चार मरीजों की मौत हुई। एक सप्ताह बाद मौत के मामलों में वृद्धि हुई है। फिलहाल प्रदेश में 471 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 274 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आईसोलेशन में 156 रोगियों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर केंद्रों में तीन मरीज भर्ती हैं।
पिछले 24 घंटों में 53,345 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 0.07 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। कुल जांच में 28,343 टेस्ट आरटी-पीसीआर से और 25,002 एंटीजन से की गई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,156 हो गई है, जिनमें से 14,11,612 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,073 है। कंटेनमेंट जोन 241 हैं। दिल्ली में अब तक दो करोड़ 48 लाख सैंपलों की जांच हो गई है। कोरोना से कुल मृत्युदर 1.74 फीसदी है और संक्रमण दर 5.80 प्रतिशत है।