उदयपुर : कोरोना के राहत दिलाने वाले आंकड़े, संक्रमण दर घटकर 1% पर पहुंची तो रिकवरी दर बढ़कर 93% पर

शुक्रवार को कोरोना के राहत दिलाने वाले आंकड़े सामने आए जो कोरोना की स्थिति नियंत्रित होती दर्शाते हैं।शुक्रवार को 3554 सैंपलों की जांच में 37 नए संक्रमित मिले और 128 मरीज रिकवर हुए। इसमें 66 दिन बाद रिकवरी रेट एक बार फिर से 93% तक पहुंच गई है। दूसरी राहत यह है कि करीब 102 दिन बाद संक्रमण दर भी 1% हो गई है। इससे पहले 30 मार्च को रिकवरी दर 93.32% थी और संक्रमण दर 22 फरवरी को 1.1% थी। अप्रैल माह में रिकवरी दर 65 फीसदी से भी कम थी। 25 मई को 11.46% की संक्रमण दर से मरीज मिले थे। जबकि एक्टिव केस की संख्या 5 हजार के पार थी। अब यह आंकड़ा महज 1350 पर सिमट गया है और संक्रमण दर भी 1% हो गई है। मौत के मामले में भी कुछ हद तक कमी आई है। शुक्रवार को 7 मौतें हुई।

इस महीने में कुल 21 हजार से भी ज्यादा मरीज सामने आए, जबकि औसतन संक्रमण दर 22.7% तक रही। लेकिन दहाई में कोरोना के मामले सिमटने से हालात में काफी सुधार हुआ है। पिछले चार दिन में कोरोना के महज 258 मामले ही सामने आए हैं। वहीं पिछले 10 दिनों के दौरान संक्रमण दर में 10 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।