बीकानेर : रोजाना घट रहे कोरोना केस, 5% संक्रमण दर के साथ मिले 35 नए मामले, चार की मौत

कोरोना के घटते आंकड़े आमजन की चिंता को कम करते नजर आ रहे हैं। बीते दिन सोमवार को 35 नए केस सामने आए जिसमें संक्रमण दर 5% रही। रविवार को अवकाश होने के कारण 744 सैंपल ही लिए गए थे। इसी के साथ ही चार की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 166 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इनमें पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के अलावा वे भी शामिल हैं, जो घर पर ही इलाज ले रहे हैं। कुल एक्टिव केस अब 445 ही रह गए हैं। पीबीएम कोविड हॉस्पिटल में भर्ती चार और मरीजों की मौत हो गई। ये सभी आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे।

पीबीएम हॉस्पिटल में 230 मरीज भर्ती हैं। एमसीएच विंग में कुल 71 मरीज हैं, जिनमें से 56 आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। बाकी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 13 मरीज भर्ती हैं। सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार होम क्वारेंटाइन में इलाज कराने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम हुई है। अब 202 ही ऐसे मरीज हैं, जो कम गंभीर हैं या उन्हें असिमटोमेटिक कोरोना हुआ है। कंटेंटमेंट जोन नौ और माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 19 ही रह गई है।

राजस्थान में रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार, किसी भी जिले में नहीं आए 75 से ज्यादा केस

कोरोना के आंकड़ों की दृष्टि से सोमवार का दिन राजस्थान के लिए बहुत सुखद रहा जहां राज्य में महज 629 नए संक्रमित केस मिले हैं और किसी भी जिले में 75 से ज्यादा केस नहीं आए। 22 मार्च को राज्य में जब 602 केस आए थे, तब सरकार ने 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाकर कोरोना को कंट्रोल करने का प्रयास शुरू किया था। बीते दिन राज्य वहीं स्थिति पर आ गया है। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति खराब है जहां सोमवार को कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में जहां कोरोना के नए मरीजों में धीरे-धीरे कमी आती जा ही है, वहीं रिकवर मरीज बढ़ रहे हैं। बीते दिन 3,429 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद प्रदेश की रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार पहुंच गए। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 15,744 एक्टिव मरीज हैं। जून माह में पहली बार रिकवरी की दर 3 फीसदी से ऊपर गई है।