राजस्थान में एक बार फिर हुआ कोरोना मामलों में इजाफा, एक तिहाई मरीज मिले सिर्फ जयपुर में

कोरोना के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं. आज प्रदेश में कोरोना आंकड़ों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला। पिछले 5 दिनों से लगातार कम हो रहे आंकड़ों का सिलसिला थमते हुए आज प्रदेश में 3479 मरीज मिले हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 1140 मिले हैं। प्रदेश में मंगलवार को 7354 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या कम होकर 37278 रह गई। राजस्थान में मंगलवार को कुल 49836 लोगों के सैंपल की जांच की गई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 6.98 फीसदी रही।

पिछले 24 घंटे में बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर समेत 11 जिलों में कुल 16 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 4 मरीजों की आज जयपुर में मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर में 2-2, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बारां और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

मंगलवार को 33 में से 8 जिलों में कोरोना केस की संख्या 100 या उससे ज्यादा रही है। जोधपुर में 300, उदयपुर 221, गंगानगर 174, अलवर 120, कोटा 119, भीलवाड़ा 112 और अजमेर में 102 केस मिले हैं। करौली को छोड़कर शेष जिलों में 100 से कम केस मिले हैं। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो 5 जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम रहा। इसमें करौली, जालोर, बांसवाड़ा, पाली और दौसा शामिल है। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 16.74 फीसदी जैसलमेर जिले में रहा।