सीकर : 31 नए संक्रमितो के मुकाबले 244 हुए रिकवर, 2 युवकों की हुई मौत

कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं जहां बीते दिन गुरुवार को 31 नए संक्रमित पाए गए तो इसके मुकाबले 244 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 1074 पर पहुंच गया। हांलाकि 2 युवकों की मौत भी हुई हैं। गुरुवार को मरने वालों में खंडेला के 29 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल और फतेहपुर के 40 वर्षीय युवक की साकेत हॉस्पिटल जयपुर में मृत्य हुई। जिले में अब तक 30,529 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 29130 स्वस्थ हो गए। गुरुवार को मिले संक्रमितो में फतेहपुर में 1, खंडेला में 6, कूदन में 1, नीमकाथाना में 11, पिपराली में 1, श्रीमाधोपुर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले।

गुरुवार को जिले में 13243 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 11202 लोगों को पहली व 2041 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर व खंडेला में 18 से 44 आयु वर्ग के 1740 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। फतेहपुर में 1185, लक्ष्मणगढ़ में 930, कूदन में 2314, पिपराली में 1792, दांता में 2100, श्रीमाधोपुर में 1698, खंडेला में 1563, नीमकाथाना में 1242 और सीकर शहर में 419 को टीका लगाया गया।

गुरुवार को जिले में 13243 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। आरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 11202 लोगों को पहली व 2041 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर व खंडेला में 18 से 44 आयु वर्ग के 1740 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। फतेहपुर में 1185, लक्ष्मणगढ़ में 930, कूदन में 2314, पिपराली में 1792, दांता में 2100, श्रीमाधोपुर में 1698, खंडेला में 1563, नीमकाथाना में 1242 और सीकर शहर में 419 को टीका लगाया गया।

राजस्थान में संक्रमण हुआ नियंत्रित, 45 दिन बाद 50 से कम मौत, 1,258 नए मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने लगा हैं जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 1,258 नए केस मिले हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हो गई। 45 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब राज्य में कोरोना से 50 से भी कम लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 27,408 पर आ गए। राजस्थान की रिकवरी रेट भी 96 फीसदी से ज्यादा हो गई। रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान पूरे देश में केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़ दे तो 8वें स्थान पर आता है। राज्य में 10 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के केस 10 से भी कम यानी सिंगल डिजीट में आए हैं।