जाेधपुर : ठंडा पड़ने लगा कोरोना संक्रमण, 30 संक्रमितों के सामने 123 हुए रिकवर, एक की मौत

कोरोना की दूसरी लहर ने अपना तांडव मचाया था और हर दिन हजारों को संक्रमित करते हुए कईयों की जान ली थी। लेकिन अब यह सब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आने वाले रोगियों की संख्या में भारी गिरावट है और मौतों भी कम हो रही है। शुक्रवार काे 30 नए संक्रमित मिले, 123 डिस्चार्ज हुए और एक माैत हुई। नए रोगियों में 24 गांवों में, जबकि शहर में केवल 6 राेगी ही मिले। शहर के नौ जोन में से उदयमंदिर में 1, महामंदिर में 3 व बीजेएस में 2 संक्रमित मिले। वहीं ग्रामीण 10 ब्लॉक में से बनाड़ में 1, सालावास में 1, बिलाड़ा में 1, भोपालगढ़ में 2, ओसियां में 1, बावड़ी में 5, फलोदी में 4, शेरगढ़ में 5, बालेसर में 4 पॉजिटिव मरीज मिले।

शहर में जून के 11 दिन में 576 पॉजिटिव मिल चुके हैं, 2996 मरीज डिस्चार्ज हुए और 22 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। वहीं जनवरी से अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69,552 पहुंच चुका है। इनमें से 67,643 ठीक हुए और 1,193 की मौत हुई।

एमडीएमएच में सात दिन बाद हुई मौत: मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार को सात दिन बाद किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई। बालेसर के देवगढ़ निवासी 41 वर्षीय देवाराम ने सुबह 5:04 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें एक जून को भर्ती करवाया गया था। उन्हें कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी। इससे पहले एमडीएम में 4 जून को एक संक्रमित की मौत हुई थी।

कमजोर पड़ने लगा राजस्थान में कोरोना, 10 हजार से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना की दूसरी लहर अब अपना प्रभाव कम करती हुई नजर आ रही हैं जहां दूसरी लहर में शुक्रवार को पहली बार 500 से कम नए केस मिले हैं। बात करें शुक्रवार के आंकड़ों की तो पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में 446 नए मरीज मिले हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में यह पहला मौका है जब पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से भी कम रहा। राजस्थान में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे 9,023 पर पहुंच गए हैं। रिकवर मरीजों की संख्या अब भी हर रोज एक हजार से ज्यादा रहती है। शुक्रवार को भी 1,475 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। हालांकि मौत की संख्या अब भी कम नहीं हुई है। कल सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ में 5 लोगों की कोरोना से जान गई है, जबकि पूरे राज्य में 27 मरीजों ने दम तोड़ा है।