राजसमंद : शून्य से ऊपर चढ़ा संक्रमितो का आंकड़ा, एक बार फिर मिले 3 पॉजिटिव

कोरोना का कहर अब कम जरूर हो गया हैं लेकिन अभी तक समाप्त नहीं हुआ हैं। सोमवार को जहां जिले में संक्रमितो का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था वहीँ फिर मंगलवार को 3 पॉजिटिव सामने आए हैं। शनिवार, रविवार को एक-एक कोरोना पॉजिटिव आए थे। वहीं सोमवार को पॉजिटिव का आंकड़ा शून्य हो गया। भीम ब्लॉक में दो और केलवाड़ा ब्लॉक में एक कोरोना पॉजिटिव आए। मंगलवार को 256 लोगों के सैंपल लिए गए।

जून माह के एक पखवाड़े में 129 कोरोना पॉजिटिव आए। अब तक कोरोना काल में 166 लोगों की मौतें हुई। जबकि जिले में अब मात्र 49 एक्टिव केस बचे हैं। अब तक जिले में कुल 17 हजार 394 पॉजिटिव आए। जिले में एक्टिव 49 है। जबकि 17 हजार 179 मरीज ठीक हो गए। अब तक जिले में कुल एक लाख 83 हजार 317 की सैंपलिंग की गई।

राजस्थान में तीन महीने बाद 200 से नीचे आया संक्रमितो का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना सिमटता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा गिरता जा रहा हैं और तीन महीने बाद एक दिन में मिलने वाले संक्रमितो की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। बीते दिन राज्य में कुल 172 केस आए है, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीँ राज्य में मंगलवार को 1006 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5619 रह गया हैं। राज्य की अब तक की स्थिति देखे तो कुल 9.50 लाख से ज्यादा लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जबकि 9.35 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो गए। वहीं 8856 लोगों की अब तक इस बीमारी से जान जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियाें में और ढील दी है।