धौलपुर : 4 दिन का कोरोना आंकड़ा शून्य रहने के बाद गुरुवार को मिले 3 नए संक्रमित, 17 दिन में कोई मौत नहीं

धौलपुर में कोरोना का संक्रमण ना के बराबर हो चुका हैं जहां गुरुवार से पहले चार दिनों में कोई संक्रमित नहीं मिला। हांलाकि गुरुवार को तीन संक्रमित पाए गए हैं। इस महामारी ने 17 दिन में किसी की भी जान नहीं ली है। सबसे सुखद ये है कि जिले में अब एक्टिव केस सिमट कर सिर्फ 13 रह गए हैं। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 99.45 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यानि अगर, आपने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया और ऐसा ही धैर्य बनाए रखा तो रिकवरी रेट बहुत जल्द 100 प्रतिशत होगी।

जिले के कोविड अस्पतालों में अब बेड ऑक्यूपेंसी 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है। यानि कुल 351 बेड में से सिर्फ 5 पर ही रोगी भर्ती हैं। जबकि 346 बेड खाली हो चुके हैं। इसलिए दवाइयों, बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।