सवाई माधोपुर : कोराना का ग्राफ लगातार आ रहा नीचे, 250 सैंपल की जांच में सिर्फ 3 पॉजिटिव

जिले में कोरोना के सुखद आंकड़े सामने आ रहे हैं जहां कोराना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। शुक्रवार को जिले में एक्टिव केस की संख्या का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। जिले में कोरोना एक्टिव केस घटकर 95 ही रह गये हैं। जबकि 35 पॉजिटिव रिकवर होकर नेगेटिव श्रेणी में आ गये। जिले में 250 सैंपल की जांच में से 3 पॉजिटिव केस आए सामने आये है। इस प्रकार जांचें गये सैम्पल की पाजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही। ब्लॉकवाइज मिले पॉजिटिवों में सवाईमाधोपुर में 2 और खंडार में 1 पॉजिटिव है। अब सवाई माधोपुर ब्लॉक में 42, गंगापुर में 20, बौंली में 14, बामनवास में 10 तथा खंडार ब्लॉक में 9 एक्टिव पाजिटिव केस हैं।

जिला अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना के केवल 18 एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में केवल 6 मरीज भर्ती है। रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव की संख्या से काफी अधिक आ रही है। जिससे अस्पतालों में कोरोना के लिए रिजर्व अधिकांश बेड खाली हो चुके हैं। अब अनेकों मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट रहे है। कोरोना के ग्राफ गिरने से अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो गया है, वहीं आमजन में भी सकारात्मक माहौल है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।