झारखंड : स्टील प्लांट में लिफ्ट की मरमम्त के दौरान हुआ हादसा, तीन मजदूरों की मौत

झारखंड के बोकारो के वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें लिफ्ट की मरम्मत के दौरान हुए हादसे में किथाइसेनक्रुप्प एलेवेटर कंपनी के तीन मजदूरों की मौत हो गई। कंपनी ने मंगलवार को तीनों मजदूरों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना लिफ्ट की मरम्मत के दौरान हुई। हादसे का पता चलते ही मंगलवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। कंपनी की ओर से बयान दिया गया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा में चूक हुई कि नहीं या फिर हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट में लिफ्ट में खराबी आ गई थी। इसी की मरम्मत करने के लिए किथाइसेनक्रुप्प एलेवेटर कंपनी के तीन मजदूर मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद ओसामा व मोहम्मद सुल्तान सोमवार को पहुंचे थे। मरम्मत के दौरान तीनों नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरम्मत के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा संबंधी नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। इसी चूक की वजह से हादसा हुआ, जिसमें तीनों मजदूरों की मौत हुई।