बीकानेर : कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब ढलान की ओर, 1665 सैंपल में सामने आए 241 पॉजिटिव

बीकानेर से कोरोना को लेकर सुखद खबर आ रही हैं जहां संक्रमण के आंकड़ों में कमी के साथ ही रिकवरी में इजाफा देखा जा रहा हैं। रविवार को बीकानेर में 241 पॉजिटिव केस आए हैं। सुबह की रिपोर्ट में 141 पॉजिटिव थे जबकि शाम को 80 और जुड़ गए। रविवार को 679 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो गए। बीकानेर में एक्टिव केस घटकर अब 4 हजार 42 रह गए हैं। पिछले दिनों जितने सैंपल लिए जा रहे थे उनमें हर चौथा सैंपल पॉजिटिव आ रहा था। जबकि अब हर आठवां सेम्पल पॉजिटिव आ रहा है।

जिन सैंपल सेंटर्स पर सुबह की रिपोर्ट में डेढ़ सौ से दो सौ के पास पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहां अब संख्या घटकर चालीस से पचास के बीच हो गई है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में शनिवार को हुए टेस्ट के आधार पर 45 पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं, पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में भी कोरोना रोगियों की संख्या कम हो रही है। यहां पहले 200 से अधिक पॉजिटिव रोज आ रहे थे। जो अब पचास के आसपास सिमट गए हैं।

राजस्थान में सुधर रही स्थिति, बीते दिन 12 फीसदी रही कोरोना संक्रमण की दर

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा हैं जिसमें और सुधार लाने के लिए लॉकडाउन को भी आगे बढ़ा दिया गया हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की दर 12 फीसदी रही है। यहां 52,836 सैंपल लिए गए। जिनमें 6521 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, 24 जिलों में 113 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक सभी आंकड़ों को मिलाकर देखें तो पूरे प्रदेश की पॉजिटिव दर 9 प्रतिशत और रिकवरी रेट 86 प्रतिशत आंकी जा रही है। वहीं, प्रदेश में 100 में से 9 लोग रोजाना कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। जबकि 86 मरीज रोजाना ठीक हो रहे हैं। रविवार को रिकवर मरीजों की संख्या 16 हजार 521 है। ऐसे में राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1.12 लाख रह गई है।