अलवर : 233 नए संक्रमितो के मुकाबले 1365 हुए रिकवर, अभी भी वेंटिलेटर पर 73 मरीज

अलवर जिले में मंगलवार को 233 कोरोना पाॅजिटिव आए। जबकि 1365 संक्रमित रिकवर हुए हैं। लगातार एक्टिव केस कम होने लगे हैं। उसी रफ्तार से ऑक्सीजन वाले मरीज भी घटने लगे हैं। 233 संक्रमितों में अलवर शहर 72, बानसूर 3, बहरोड़ 15, भिवाड़ी 5, खेड़ली 14, कोटकासिम 14, किशनगढ़बास 14, लक्ष्मणगढ़ 9, मालाखेड़ा 17, मुण्डावर 16, राजगढ़ 2, रामगढ़ 15, रैणी 14, शाहजहांपुर 17, तिजारा 6 मामले सामने आए है।

गांवों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब कोरोना सैंपल भी कम लिए जाने लगे हैं। इस कारण संक्रमितों की संख्या भी कम हुई है। लेकिन, संक्रमण के कारण पहले अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड नहीं मिल रहे थे। जबकि अब अधिकतर अस्पतालों में ऑक्सीजन के बेड खाली हैं। जिससे यह कहा जा सकता है कि संक्रमण पहले से कम हुआ है। लॉकडाउन लगाने के बाद संक्रमण की कमी आई है। बढ़ती रिकवरी से एक्टिव केस 5495 रह गए हैं जिसमें से ऑक्सीजन सपोर्ट पर 398, आइसीयू में 115, वेंटिलेटर पर 73 मरीज हैं।

राजस्थान में राहत : 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई संक्रमण की दर, मिले सिर्फ 3,404 नए मामले

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर दिखाई देने लगा हैं और कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण की दर अब 6 फीसदी से नीचे दर्ज हुई जो कि सुखद हैं। बीते 24 घंटों में 3,404 नए संक्रमित मिले जो कि 7 अप्रैल अर्थात 48 दिन में आए केसों में सबसे कम हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट में भी एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह 88 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। सभी जिलों में रिकवर मरीजों की संख्या नए केसों की तुलना में अधिक है। आज पूरे राज्य में 15,635 मरीज रिकवर हुए हैं। इधर मौत के केसों ने अभी भी सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रखी है। बीते दिन पूरे राज्य में इस बीमारी से 105 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रदेश का डेथ रेशो अभी भी एक फीसदी से भी कम है।