सवाई माधोपुर : 5 प्रतिशत से नीचे रही पॉजिटिव रेट, एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर हुई 386

जिले में कोरोना का कहर कम होते दिखाई दे रहा हैं जहां बीते दिन बुधवार को पॉजिटिव रेट 5 प्रतिशत से नीचे रही। बुधवार को 485 सैम्पलों की जॉंच में मात्र 23 पॉजिटिव मिले जो जांच किए गए कुल सैम्पल का 4.74 प्रतिशत ही है। वहीं इसके तीन गुना से अधिक 87 रिकवर हो गये। जिले में बुधवार को कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 386 रह गयी। प्रेल माह के अंतिम एवं मई के पहले सप्ताह में जिला एव उप जिला अस्पताल पर कोविड मरीजों का खासा दवाब बढ गया था। अब राहत एवं अच्छी बात यह है कि जिला एवं उप जिला अस्पताल के कोविड के उपचार के लिए नियत बेडों में से दो तिहाई से अधिक बेड़ खाली रहने लगे है।

जिला अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध 145 बेड में से पर ही मरीज भर्ती थे। जारी बुलेटिन के अनुसार 98 बेड नये मरीजों के लिए उपलब्ध है। इसी प्रकार गंगापुर उप जिला अस्पताल में बुधवार को उपलब्ध 70 कोरोना बेड में से 23 पर मरीज भर्ती थे, व 47 बेड खाली रहे। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से स्वस्थ होने पर 11 को तथा उप जिला अस्पताल गंगापुर में से 5 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 700 से अधिक टीमों ने जिलेभर में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। इनमें से खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले लोगों को दवा किट प्रदान की गई।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जानराजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।