टोंक : राहत भरी खबर, मिले 2 माह के सबसे कम 22 कोरोना संक्रमित, रिकवर होने वालों की संख्या अब सात गुना

अब स्पष्ट संकेत मिलने लगा है कि कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जून में हाशिए पर आ जाएगा। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है, वहीं रिकवर होने वालों की संख्या अब सात गुना अधिक हो गई है। शुक्रवार को 22 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं एक ही दिन में 165 रिकवर हुए हैं। इसमें 158 होम आइसोलेशन एवं 7 अस्पताल में ठीक हुए। दुखद पहलु यह है कि शुक्रवार को कोरोना से तीन मौतों की पुष्टि चिकित्सा विभाग ने की है। जिले में गत वर्ष से अब तक 81 मौतें बताई जा रही है।

जिले में गत वर्ष से अब तक 9485 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, वहीं 9091 रिकवर हुए हैं। जिले में रिकवर केस में तेजी आने के बाद जिले में अब 313 एक्टिव केस ही मौजूद है। जिसमें 189 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। 124 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, जिसमें 95 मरीजों के ऑक्सीजन लगी है, 5 वेंटिलेटर पर एवं 10 आइसीयू में भर्ती है। जबकि 14 भर्ती मरीजों की स्थितियां सामान्य है।

जिले में रिकवर होने वालों की संख्या में तेजी आने के कारण एक्टिव कंटेनमेंट जोन 8 रह गए हैं। जो काफी राहत भरी स्थितियां है। जिले में शुक्रवार को 22 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें टोडारायसिंह, निवाई एवं टोंक ग्रामीण में एक-एक, देवली में 3, मालपुरा में 4 व उनियारा में 5 केस सामने आए। टोंक जिले समेत अन्य जिलों में भी कम हो रहे कोरोना के आंकड़ों को लेकर सरकार भी गाइड लाइन में एक जून से सख्ती कम कर सकती है। ऐसे में जिले में संक्रमण का गिरता ग्राफ नीचे आने के कारण एक जून से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।