सवाई माधोपुर : जिले में अब रह गये कोरोना के 301 एक्टिव केस, 18 नए मामले, 60 हुए रिकवर

शुक्रवार को जिले में 376 सैम्पलों की जॉंच में से केवल 18 पॉजिटिव केस सामने आए है। जो की जांच किए गए कुल सैम्पल का 4.79 प्रतिशत ही है। वहीं दूसरी ओर इसके कई गुना से अधिक 60 लोग रिकवर हुए है। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट आई है। जिले में अब कोरोना के 301 एक्टिव केस रह गये है। जिले में ब्लॉकवाइज आए पॉजिटिव केसों में सवाईमाधोपुर में 05, बौंली में 02, गंगापुर में 06, खंडार में 01 एवं बामनवास में 04 पॉजिटिव केस सामने आए है। शुक्रवार को हैल्थ डिपार्टमेंट की 700 से अधिक टीमों ने जिलेभर में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की।

जिला अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए उपलब्ध 130 बेड में से पर 45 पर ही मरीज भर्ती है। इनमें से 19 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर, 12 ऑक्सीजन सिलेंडर पर तथा 14 बिना ऑक्सीजन बेड पर है। जिला अस्पताल में 85 बेड नये मरीजों के लिए उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय से 09 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। इसी प्रकार गंगापुर उप जिला अस्पताल के उपलब्ध 70 कोरोना बेड में से 15 पर मरीज भर्ती थे, 55 बेड खाली रहे। आज जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से स्वस्थ होने पर 09 को और उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी में से 4 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण आ रहा काबू में, 7 दिन में घटी 55% रफ्तार

राजस्थान में लॉकडाउन सफल होता नजर आ रहा हैं जहां कोरोना का संक्रमण अब काबू में दिखाई दे रहा हैं। हर दिन आने वाले आंकड़ों की रफ्तार में बहुत कमी आई हैं। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा भी एक दिन पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान 78 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट। राज्य में 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है।