जयपुर : अनूठे अंदाज में मनाया बच्ची ने अपना जन्मदिन, गुल्लक तोड़कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिए 5100 रूपये

इस कोरोना की जंग को जीतने के लिए एहतियात बरतने के साथ ही मानवता का धर्म भी निभाना होगा।जिसमें एक-दूसरे की मदद कर सभी का साथ देने की जरूरत हैं।इस बीच 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली मोनिका राठौड़ ने अच्छी पहल के तहत अनूठे अंदाज में अपना 17वां जन्मदिन मनाया जिसमें बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 5100 रूपये दिए हैं।ये राशि बच्ची ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार को कोविड सहायता फंड के लिए दी है। खासबात ये है कि आज इस बच्ची का जन्मदिन भी है।

मोनिका राठौड़ ने अपनी पॉकेट मनी कोरोना काल से गुल्लक में जमा कर रही था। जन्मदिन पर उसने गुल्लक तोड़े और पैसे गिने, ये कुल 5100 रुपए हुए। यह राशि पिता को सौंपी और उनसे मुख्यमंत्री सीएम फंड के नाम चैक बनवाया। इसके बाद मोनिका ने ये पैसे कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देने का फैसला किया। अपने पिता राजेंद्र सिंह राठौड़ के साथ वह जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं। उसने यह 5100 रुपए का यह चैक जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को सौंपा। इस दौरान कलेक्टर ने मोनिका की पहल को खूब सराहा। वहीं मोनिका का कहना है कि उसके जन्मदिन पर हर बार हजारों रुपए बर्बाद होते थे, लेकिन इस बार टीवी चैनलों में कोरोना वायरस से परेशान लोगों को देखकर उसने ये निर्णय लिया। जन्मदिन में खर्च होने वाले पैसे को सीएम कोविड केयर फंड के लिए दिया। ये मेरे लिए सबसे बड़ा बर्थ डे गिफ्ट है।