बीकानेर : लगातार आ रही कोरोना रोगियों की संख्या में कमी, एक्टिव केस घटकर रह गए 3120

बीकानेर में कोरोना राेगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बुधवार को दिनभर में 153 केस ही पॉजिटिव रहे जबकि रिकवरी 254 की हुई। पॉजिटिव दर में भी पहले की तुलना में कमी आई है। बीकानेर में अब एक्टिव केस घटकर 3120 ही रह गए हैं। यह संख्या पहले दस हजार के पास पहुंच गई थी। घरों पर ही 2522 संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह की रिपोर्ट में 95 पॉजिटिव केस आए थे।

पीबीएम व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अब करीब साढ़े पांच सौ रोगी भर्ती रह गए हैं। जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पीबीएम अस्पताल के काेविड ओपीडी से आ रहे थे। जहां बुधवार को महज 44 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा पीबीएम के ही टीबी व चेस्ट विभाग से 7 पॉजिटिव केस है। पूरे पीबीएम परिसर में हुई करीब 300 से अधिक जांच में 44 पॉजिटिव राहत भरा आंकड़ा है। यहां 200 से अधिक केस आ रहे थे। इसी तरह गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से 93 टेस्ट में महज 16 पॉजिटिव केस मिले। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से सर्वाधिक पॉजिटिव केस आ रहे थे। यहां एक दिन में ढाई सौ पॉजिटिव केस भी आए। बुधवार को यहां दो सौ टेस्ट सैंपल में महज 22 पॉजिटिव मिले हैं।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।