ज़हरीली शराब पीने की वजह से असम में मरने वालों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार शाम की है जब सालमारा चाय बागान के मजूदरों ने वेतन मिलने के बाद एक दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीते ही चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए अवैध शराब बनाने वाली कंपनी मालिक सहित अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कंपनी हादसे वाले चाय बागान के पास ही मौजूद है। आरोपियों की पहचान इंदुकल्प बारदोलोई और देबा बोरा के रूप में हुई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विस्व सर्मा ने कहा कि मरने वालों की संख्या मिनट दर मिनट बढ़ रही है। इस बीच सरकार ने मृतकों के परिवार वालों के लिए दो लाख रुपये की और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए 50 पचास हज़ार रुपये के मुआवजा की घोषणा की है।
गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर धीरेन हज़ारिका ने बताया कि सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और दो एक्साइज़ अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।