अलवर : आबकारी पुलिस ने अवैध शराब पर की कारवाई, 7 हजार लीटर वाश की नष्ट

जिले में लगातार अवैध शराब बनाई जा रही हैं। ऐसे में पुलिस भी लगातार कारवाई कर रही हैं। आबकारी पुलिस ने इसपर कारवाई करते हुए रूपारेल नदी में अवैध शराब बनाने की 14 भट्टियों को तोड़ा और करीब 7 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। मौके से 20 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है। यहां लोग दूर-दूर तक गड्ढों में वाश रखते हैं। हथकढ़ शराब बनाते हैं। जो शराब के ठेकों पर मिलने वाली कच्ची शराब से सस्ती मिल जाती है। बरवाड़ा के जंगलों में अवैध शराब खूब बनाई जाने लगी है। जिसके कारण आबकारी टीम ने यहां पहले भी कई बार दबिश दी है। इससे पहले भी बड़ी मात्रा में वाश नष्ट की जा चुकी है।

आबकारी के सीआई नारायण सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरवाड़ा बास के आसपास हथकढ़ शराब बड़े स्तर पर बनाई जाने लगी है। इसके बाद दबिश दी है। कच्ची शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जंगल और झाड़ियों में छुपाकर हथकढ़ शराब बनाने का काम जोर-शोर से जारी था। जमीन के अंदर से बोरों में पैक कच्ची शराब खोदकर निकाली गई। एक के बाद एक करके कई ड्रम मिले। वाश को नष्ट कर दिया।